आज हम आपको इस पोस्ट मै जानकारी देने वाले है की आप कैसे अपने घर पर ही रहकर अपने चेहरे के पिंपल्स को हटा सकते है और एक खूबसूरत चेहरा पा सकते है
चेहरे पर अगर पिंपल्स होते है तो चेहरा बहुत ही बुरा लगता है और मेकअप करने का तो बिलकुल भी मन नही करता है , अगर कही किसी फंक्शन मै जाने के लिए बोला जाए तो वहां भी जाने का मन नही करता है ,
आपने अपने पिंपल्स को कही जगह विशेषज्ञ से इलाज भी करा लिया हो और अगर वो फिर भी ठीक न हो इसकी जानकारी आपको हम नीचे देने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने चेहरे के पिंपल्स को हटा सकते है और एक सुंदर सा चेहरा पा सकते है🔻 Fitness Tips : महिलाओं के मोटापा को दूर करने के उपाय , आज ही आजमाए
पिंपल क्या है ? What is Pimple in Hindi
अगर आपको नही पता की पिंपल्स क्या होते है तो साधारण भाषा मै कहा जाए तो त्वचा के इन्फेक्शन के कारण तेल की ग्रंथियां भर जाती है जिससे चेहरे पर दाने निकल आते है उसी को हम मुंहासे कहते है इसका सबसे बड़ा कारण त्वचा से निकलने वाला तेल , मृत त्वचा के साथ मिलकर रोमछिद्र को बंद कर देते है जिससे बैक्टीरिया पनपने लगते है इससे ही मुंहासे होते है
पिंपल्स कितने प्रकार के होते है ?
पिंपल्स छोटे और बड़े दोनो तरह के हो सकते है , इसमें पानी और पस दोनो तरह की फुंसियां होती है , जब इनको फोड़ते है तो इसने दर्द के साथ साथ खून भी निकलता है , त्वचा पर होने वाले ब्लैकहेड्स और व्हाइटहाडेस को भी मुंहासे कहा जाता है ,लेकिन इनसे दर्द का अहसास नही होता है , लेकिन इसमें कील लंबी जो तो निकालते समय ये भी कई बार दर्द करते है मुंहासे चेहरे के अलावा पीठ और बगल मै भी हो सकते है पिंपल्स निम्न प्रकार के होते है
1. दाने या फुंसी मुंहासे
2. ब्लैकहेड्स
3. व्हाइटहेड्स
4. पेपुल्स
5. नॉडल्ड्स
6 गांठ
🔻 Fitness Tips ; महिलाओं के वजन को कम करने के जबरदस्त उपाय , आज ही आजमाए
मुंहासे होने के कारण
मुंहासे होने के 4 महत्वपूर्ण कारण निम्न प्रकार है
1. अत्यधिक सीबम का उत्पादन
2. बैक्टीरिया
3. चोट लगने के कारण सूजन
4. मृत त्वचा
इसके अतिरिक्त हार्मोंस मै होने वाले बदलाव , स्टीरॉयड और खराब खानपान के कारण भी पिंपल्स हो जाते है
पिंपल्स का इलाज
पिंपल्स के कई प्रकार के इलाज उपलब्ध है , इन थेरेपी के साथ चिकित्सक एंटीबायोटिकस भी दी जाती है , यह थेरेपी ज्यादातर 6 से 8 सप्ताह की होती है , और बाजार मै भी कई प्रकार के इलाज उपलब्ध है इसके जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मुंहासे के ठीक कर सकते है
पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू नुस्खे
1. मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करके
अगर आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल अपने मुंह के मुंहासों को ठीक करने मै करते है तो इससे आपके मुंह के मुंहासे बहुत ही जल्दी ठीक हो जाएंगे , अगर आप इसका इस्तेमाल एक सप्ताह मै कम से कम 2 बार करते है तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होते है और आपका चेहरा भी खूबसूरत दिखने लगता है
🔻 टमाटर खाने के 5 जबरजस्त फायदे जानकार हैरान रह जाओगे in Hindi
2. एलोवेरा का इस्तेमाल करके
अगर आपके घर पर एलोवेरा का पेड़ है तो आप इसका इस्तेमाल करके भी सोने मुंह के मुंहासों से छुटकारा पा सकते है इसके लिए आपको एलोवेरा के पत्तो से निकलने वाले रस का इस्तेमाल अपने चेहरे पर लगना है और कुछ सप्ताह बाद आप खुद इसके फायदे देख सकते हैं
3. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके
अगर आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल अपने मुंहासों के ठीक करने मै करते है तो इससे आपके मुंह के मुंहासे सही बहुत ही जल्दी हो जायेंगे एलोवेरा जेल आप अपने नजदीकी मेडिकल से ले सकते हैं और इसका इस्तेमाल आपको रोज नहाते समय करना है
Note : - हमारे द्वारा दी गई जानकारी एक काल्पनिक कहानी है यह केवल आपके ज्ञान के लिए बताए गई है इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने आस पास के विशेषज्ञ से एक बार सलाह लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है
Super
ReplyDelete